अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल 25 जुलाई को नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एसडीएम के नाम ज्ञापन सोपा गया था। जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए आज पानी निकासी की समस्या को हल करते हुए अवैध प्लाटिंग के लिए किया गया रास्ते को काटकर पानी की निकासी की गई और किसानों की समस्या का निराकरण पालिका प्रशासन के द्वारा किया गया। मौके पर सीएमओ और पटवारी प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

मौके पर निरीक्षण करने उत्तर मंडल भाजपा अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर किसानों के साथ खेत पर पहुंचे और देखा कि किसानों की खेत पानी से लबालब भरा है। उपस्थित किसानों ने श्री चंद्राकर से चर्चा करते हुए बताया कि अवैध प्लाटिंग के चक्कर में जमीन दलालों द्वारा मुरूम डालकर पानी निकासी की व्यवस्था को बंद कर दिया था जिसका शिकायत सीएमओ के माध्यम से एसडीएम से किया गया था। उक्त समस्या का आज निराकरण पालिका प्रशासन के द्वारा किया गया है।

 फेसबुक से जुड़े 

वहीं पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने उक्त विषय में नगर पालिका के मुख्य अधिकारी सतीश यादव से जानकारी लिया तो बताया गया कि ग्राम खुडमुड़ा में अवैध प्लाटिंग करने के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी के रास्ता को बंद किया गया है। जिस पर आज पालिका प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए जेसीबी से रास्ता बनाया गया है और खेतों में भरा पानी को निकाला गया है। अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्य योजना बनाकर एफआईआर दर्ज कराकर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

मौके पर धर्मेंद्र सोनकर पूर्व सरपंच तुलु राम सोनकर ,नारायण सोनकर,प्यारे लाल सोनकर ,अंजोर दास घिड़ोडे , परस साहू,राजकुमार सोनकर, राधे लाला सोनकर,घनश्याम यादव, गज्जा यादव,गिरवर सोनकर,कुबेर सोनकर,पप्पू सोनकर,चोवा राम साहू,अश्वनी यादव,गज्जू सोनकर, रामा सोनकर सहित अन्य मौजूद रहे।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है