पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नवीन पंचायत भवन सहित लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण

पाटन 19 नवंबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नारधी में नवीन ग्राम पंचायत भवन एवं विभिन्न विकास कार्यक्रम का लोकार्पण आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। आपको बता दें पूरे पांच साल में करोना काल को छोड़ कर चार करोड़ से ऊपर के विकास कार्य ग्राम पंचायत में हुआ है। पुल पुलिया का विकास कार्य तो अलग से किया गया है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे । कार्यक्रम का अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री के ओ एस डी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा ने किया।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विराजमान रहें जिला पंचायत सभापति मोरध्वज साहू मोनू साहू ,जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर ,पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती नीलम ललित सिन्हा ,सेक्टर प्रभारी थानेश्वर यदु, अनिल सरसिहा, विक्की यादव, अरविंद चौबे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की ग्राम पंचायत नारधी में कांग्रेस के शासनकाल में लगातार विकास की गंगा बही है आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया साथ ही नवीन ग्राम पंचायत का भी लोकार्पण किया गया आज भाजपा की 1 वर्ष की सरकार ने विकास के नाम में एक हिट तक नहीं रख पाई है।वहीं किसानों को धान बेचने में हो रही है दिक्कतें अभी अनावरी के हिसाब से धान की खरीदी की जा रही है 21 कुंटल धान खरीदने की सरकार की मंशा नहीं दिख रही है।

कार्यक्रम को संबोधित पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता राकेश ठाकुर ने भी किया श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को ₹31000 कुंटल धान की मिल रही है। वह भूपेश सरकार की देन है।भूपेश बघेल के सरकार ने किसानों के हित में कार्य किया है। आज भाजपा की सरकार प्रदेश में है और किसान परेशान है।भूपेश सरकार के कार्यकाल में किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुए है।

जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ने कहा की ग्राम पंचायत नारधी में 5 वर्ष में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री के शासनकाल में किसी भी पंचायत को विकास कार्य के लिए कमी नहीं हुई।आज बीजेपी के शासनकाल में कोई भी पंचायत में एक भी काम नहीं हो पाई है।

ग्राम पंचायत के सरपंच ललित सिन्हा ने स्वागत भाषण देते हुए ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। रात्रि में कार्यक्रम जय बजरंग रामधुनी झांकी परिवार के द्वारा अनुपम प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम की तैयारी ग्राम पंचायत सरपंच ललित सिन्हा एवं उप सरपंच शारदा प्रसाद वर्मा एवं समस्त पंच गण के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का शाल श्रीफल सहित प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लोमन साहू शिक्षक ने किया आभार प्रकट ग्राम के वरिष्ठ नागरिक ने किया।

इस अवसर पर भीषम साहू, पार्वती वर्मा, योगेश साहू ,डोमन सपहा,विमला साहू ,कौशल्या निषाद, ललित साहू ,मीनाक्षी साहू, रूपेंद्र वर्मा ,उत्तम सिन्हा ,त्रिवेणी सिन्हा , धन्नू साहू, शारदा वर्मा ,उत्तर साहू, तुलसा सिन्हा,गीतेश्वरी साहू, हेमलता साहू सहित भूलेश सिन्हा, दीपेश साहू, चिंटू वर्मा ,देव कुमार सिन्हा ,उपेंद्र साहू ,दिनेश सिन्हा ,भोला ठाकुर, नागेश्वर साहू,गोविंद सिन्हा, डेरहा दास मानिकपुरी ,सीताराम साहू, गिरवर वर्मा, नारद बंछोर कमलेश सिन्हा ,पुराणिक बंछोर शेषनारायण सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

जिले में लगभग 3810 समूह की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग, 07 दिसम्बर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे के निर्देशन...

आयुर्वेद में वर्णित प्रकृति परीक्षण के माध्यम से व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजना

दुर्ग 07 दिसम्बर । आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक देश के प्रकृति परीक्षण हेतु देशव्यापी राष्ट्रीय अभियान...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है