अमलेश्वर 16 नवंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी भाजी खरीदने आने वाले नगर वासी सड़क पर करते हैं अपनी वहां खड़ा। जिससे आवागमन में हो रही है आम लोगों को परेशानी। आपको बता दें थाना के सामने मैदान पर साप्ताहिक बाजार शनिवार और बुधवार को लगता है। जहां पर नगर वासी अपने जरूरत की समान सहित सब्जी भाजी का खरीदारी करते हैं। वहीं पार्किंग में अपने वाहन चार पहिया एवं दो पहिया को सड़क पर ही खड़ा करते हैं। पूरा आधा सड़क वाहन से भर जाता है। इस रोड से हजारों लोग रायपुर आना-जाना करते हैं या रोड बहुत ही व्यस्त रोड है। चाहे तो लोगो के द्वारा व्यवस्थित रूप से भोथली में या सड़क के किनारे वाहन को खड़ा किया जा सकता है। फिर भी लोग अपने हिसाब से सड़क पर वहां खड़ा कर देते हैं जिस पर स्थानीय प्रशासन की भी नजर नहीं पड़ रही है।