सेलूद 17 नवंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम बेंद्री में रक्तदान शिविर का आयोजन 16 नवंबर को स्व. गीतेश कुमार के जन्मजयंती के अवसर पर रक्तदान एवं नि:शुल्क रक्तजाच परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम उदयपुर (बेंद्री ) मे किया गया। जहा 20 लोगो ने अपना ब्लड डोनेट किया और 33 लोगो ने अपने ब्लड ग्रुप एवं अपने हीमोग्लोबिन की मात्रा जानी।
राजा साहू, कमल नारायण, चंद्र कुमार साहू, रोहिणी साहू, राजीव साहू,हीतेंद्र कुमार निषाद,रामनाथ साहू, बिसाऊ राम साहू,युवराज साहू,मुनेश कुमार, थानेश्वर, भुवनेश्वर,युगल किशोर, चोवा राम, सोमेश्वर कुमार,विकास कुमार, राम निषाद,किशन कुमार, मिथलेश साहू,सहदेव।इन्होने अपना रक्तदान किया 15 लोगो ने पहली बार ब्लड डोनेट किया है और आगे भी ब्लड डोनेट करने की बाते कही है पाटन के लाला रक्तदाता सेवा परिवार* आयोजक कर्ता सुंदरलाल साहू एवं सभी रक्तदाताओ आभार व्यक्त किया
पाटन के लाल रक्तदाता सेवा परिवार के माध्यम से शिविर मे एकत्रित हुए ब्लड को सिकलिन, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा समिति के सदस्य पप्पू कुमार साहू ललित साहू टाकेश कुमार, पारस साहू, आदि शामिल थे।