सेलूद 21 नवंबर : वृताकार सेवा सहकारी समिति सेलूद धान खरीदी केंद्र पहुंचे एडीएम दुर्ग और पाटन एसडीएम। धान खरीदी का किया निरीक्षण। किसानों से भी की बातचीत किसी भी प्रकार की समस्याओं का भी लिया जानकारी उपस्थित किसानों ने किसी भी प्रकार की समस्या न होने के बाद कहीं।
वही तौल को लेकर भी किसान संतुष्ट नजर आए। एडीएम धान की नमी को भी चेक किया और पूरे मंडी का भ्रमण किया। मौके पर समिति प्रबंधक रोमन दास वैष्णव, मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, तारेंद्र बंछोर, ज्योति प्रकाश साहू, पारखत साहू, रमेश देवांगन टामन साहू, हरि साहू सहित अन्य किसान मौजूद रहे।