धान खरीदी पंजी में आवेदक के मृतक पिता का नाम दर्ज, कृषक धान बिक्री करने में असमर्थ, शिकायत लेकर पहुंचा जनदर्शन जनदर्शन में आज 115 आवेदन प्राप्त हुए

दुर्ग, 18 नवम्बर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनदर्शन में पहंुचे लोगांे से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 115 आवेदन प्राप्त हुए।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

ग्राम कोनारी जिला दुर्ग निवासी कृषक ने धान खरीदी पंजीयन में नाम विलोपित करने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में पिता के द्वारा धान बिक्री किया जाता था। पिता की मृत्यु पश्चात वारिसान के नामों पर फौत दर्ज होकर नामांतरण की गई है। आवेदक द्वारा वर्ष 2020-22 में भी सेवा सहकारी समिति कोड़िया में अपने नाम पर धान बिक्री किया था। धान बिक्री हेतु टोकन लेने के लिए सेवा सहकारी समिति कोड़िया गया था तब उन्हें पता चला कि उनका नाम दर्ज नही है, बल्कि उनके पिता का नाम दर्ज होना बताया गया। पिता का नाम दर्ज होने से धान बिक्री करने से वंचित होने से परिवार को मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार दुर्ग को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
राधिकानगर कालोनी निवासियों ने वार्ड 8 में स्थित सियान सदन में शादी, पार्टी जैसे कार्यक्रम होने की शिकायत की। वार्डवासियों ने बताया कि कृष्णानगर वार्ड 8 में सियान सदन बनाया गया है, किंतु इस सियान सदन का उपयोग शादी, पार्टी के लिए किया जा रहा है। देर रात्रि तक कार्यक्रम चलते रहने के कारण ध्वनी प्रदूषण होता है एवं मदिरा सेवन कर वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। सियान सदन का उपयोग करने के बाद आसपास के क्षेत्र में शराब की खाली बोतल फेक कर अत्यधिक गंदगी फैलाते हैं, जिससे कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 फेसबुक से जुड़े 

पुरानी बस्ती कोहका वार्ड क्रमांक 13 भिलाई वार्डवासियों ने ट्रांसफार्मर पोल को अन्यत्र स्थान में स्थानांतरित करने आवेदन दिया। कुछ वर्ष पहले ट्रांसफार्मर लगाने हेतु पोल लगाया गया है, जो कि नाली से लगा हुआ है। अभी वर्तमान में पोल उखड़ने के कगार पर है, जहां से होकर व्यस्त रोड गुजरता है तथा बच्चे भी खेलते रहते हैं। पोल के गिरने से आसपास जान-माल की हानि हो सकती है। इस संबंध में विद्युत विभाग में भी शिकायत की गई थी। इस पर संबंधित विभाग को जांच कर निराकरण करने को कहा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

छत्तीसगढ़ लोधी समाज का संगठनात्मक विस्तार महासचिव बने लक्ष्मी जंघेल

पाटन 07 दिसंबर : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के विभिन्न जिलों के सामाजिक महिला सदस्यों के प्रस्ताव अनुसार जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा...

भाजपा दुर्ग संगठन जिला का बढ़ा आकार :: प्रदेश संगठन द्वारा नए परिसीमन से दुर्ग जिले में अब होंगे 17 मंडल

दुर्ग 07 दिसंबर । शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में परिसीमन समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और प्रदेश परिसीमन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है