गायत्री महायज्ञ स्थल का सेलुद में होगा 17 नवम्बर को  भूमिपूजन, मुख्यातिथि होंगे सांसद विजय बघेल 

सेलूद 16 नवंबर / दुर्ग जिले के ग्राम सेलूद में आयोजित होने वाले 24 कुण्डीय यज्ञ संस्था के द्वारा 17 नवंबर 2024 को कार्यक्रम स्थल स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान सेलूद में दोपहर 2 बजे यज्ञ स्थल भूमिपूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l जिसमें सेलूद सहित आसपास के ग्रामवासी शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र),अध्यक्षता लाजेश कुमार वर्मा (प्रमुख ट्रस्टी गायत्री श. पीठ आमालोरी), विशिष्ठ अतिथि श्रीमती रमशीला साहू (पूर्व केबीनेट मंत्री छ. ग. शासन डॉ. दया राम साहू (पूर्व विधायक गुण्डरदेही), श्रीमति हर्षा चन्द्राकर (सदस्य जिला पंचायत दुर्ग), श्रीमती खेमिन साहू (सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद) विशेष अतिथि एस. पी. सिंग (समनवयक उप जोन भिलाई), धीरज लाल टांक (उप समनवयक उप जोन भिलाई), लोकनाथ साहू (जिला समनवयक गायत्री परिवार दुर्ग), विशाल चन्द्राकर (प्रमुख गायत्री प्रज्ञापीठ देवबलौदा), डॉ. अरूण मढ़रिया (दक्षिण जोन समनवयक छत्तीसगढ़), डॉ. एस. के. फटिंग (प्रमुख जालबाँधा शक्तिपीठ), भागवत वर्मा (प्रमुख संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी), जीवराखन वर्मा (सं. एवं प्रमुख दानदाता गा. शक्ति. आमा.) होंगे l

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

गायत्री शक्ति पीठ के समन्वयक अशोक सिंग राजपूत ने जानकारी प्रदान किया गया कि 2 जनवरी से 5 जनवरी 2024 होने वाले 24 कुंडीय महायज्ञ, शक्ति संवर्धन एवं विराट महिला सम्मेलन के आयोजन ग्राम सेलूद के पावन धरती पर विशाल आयोजन किया गया है l जिसमे लगभग सेलूद के आसपास के पचास हजार सनातनी शामिल होंगे ।सेलूद सहित आसपास के ग्रामों में कलश स्थापना एवं दीप यज्ञ करके आमंत्रित किया जा रहा है। सेलूद की बहनों के द्वारा घर घर आमंत्रण पत्र वित्तरण किया जा रहा है ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है।

 फेसबुक से जुड़े 

जिसमे प्रमुख रूप से अशोक सिंह राजपूत समन्यवयक गायत्री शक्ति पीठ आमालोरी, श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद, खेमलाल साहू संयोजक, सह संयोजक अजय सिग ठाकुर, संजय यदु, रमेश देवांगन, भागवत बंछोर, चंचल यादव उपसरपंच, सुभद्रा साहू, सीता बंछोर, सत्यभामा बंछोर, उर्वशी बंछोर, खेमिन साहू, गूँजेश्वरी बंछोर, अरविंद, राजू, नरोत्तम साहू, कृष्णा साहू, बिसंभर साहू सहित ग्राम सेलुद तथा अनेको ग्राम के सैकड़ों समयदानी कार्यकर्ता अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है l

विज्ञापन 

धान खरीदी केंद्र सेलूद में एडीएम और एसडीएम ने किया निरीक्षण किसानों से भी की चर्चा

सेलूद 21 नवंबर : वृताकार सेवा सहकारी समिति सेलूद धान खरीदी केंद्र पहुंचे एडीएम दुर्ग और पाटन एसडीएम। धान खरीदी का किया निरीक्षण। किसानों...

कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने निर्माणधीन उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय का किया निरीक्षण

अमलेश्वर 21 नवंबर  : छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा,पाटन  का निरीक्षण किया। आपको बता...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है