स्थानीय साहू समाज कौही का अनोखा पहल कर्मा जयंती पर किया बुजुर्गो का सम्मान

रानीतराई  5 अप्रैल : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत आने वाले स्थानीय साहू समाज कौही के द्वारा भक्त माता कर्मा की जयंती आज पाप मोचनी एकादशी के दिन बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। आपको बता दे कि तेलीगुंडारा परिक्षेत्र द्वारा कौही मंदिर में निर्मित मां कर्मा मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया जहां सामाज के महिला पुरुष सहित युवक युवती बड़ी संख्या में सामिल हुए।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 
कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा के पूजा अर्चना से किया गया तत्पश्चात शोभायात्रा पूरे गांव में भ्रमण कराया गया वही मंदिर में सत्यनारायण के पूजा किया गया तत्पश्चात महाआरती मां कर्मा की किया गया।तत्पश्चात सामाजिक 70 वर्ष के महिला पुरुष का सम्मान संस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान किया गया सम्मान में मां कर्मा के छाया चित्र सहित नारियल और गीता बुक से किया गया। सामाज के नन्हे मुन्ने बच्चो ने  रंगारंग की प्रस्तुति दिया गया।

इन महिला पुरुष का हुआ सम्मान: गणेश राम साहू,हेमलाल साहू, अलख राम साहू,तुलसी राम साहू , कमल नारायण साहू, खेदु राम साहू,सीता राम साहू, प्रभु राम साहू, घासिया राम साहू, जेठू राम साहू,चिंता राम, खोरबहारा साहू, श्रीमती गैंदी साहू, बसंता साहू,जनक बाई, सतरूपा साहू,शांति साहू, सूरज साहू, मथुरा साहू, पंच बाई, कला बाई, जानकी साहू, शांति बाई कूंज बाई, केदिया साहू सहित अन्य समाजिक बुजुर्गो का किया गया सम्मान। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रथम नागरिक श्रीमती मनोरमा टिकरिहा प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष कामता साहू,उपाध्यक्ष राजेश साहू श्रीमति रीति साहू,कोषाध्यक्ष तुला राम साहू, सचिव कमल नारायण साहू, मूलचंद साहू ,सुदामा साहू,संतोष साहू,योगेश्वर साहू, डॉ संतोष साहू, आजू राम साहू, धन्नू साहू,ओंकार साहू, सघन साहू,भुवन साहू, उकेश साहू,विजय साहू,निहालू साहू, बुद्धेव साहू, कुलेश्वर साहू, पुरुषोत्तम साहू, शंकर साहू, नकुल साहू,जीवन साहू, राजेश साहू, टेकराम साहू, चिंता साहू, कार्तिक राम साहू, शत्रुहन साहू ,कमलेश साहू, नारायण साहू, सुरेश साहू, बरशन साहू , खेमलाल साहू, पुनीत साहू, मुन्ना साहू, दयालु साहू, भारत साहू, गजाधर साहू,श्यामलाल, संजय साहू, सामाज सेवक खेलन साहू सहित अन्य समाजिक बंधुओ की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है