पाटन 01 जनवरी : तहसील साहू संघ पाटन के आज 01 जनवरी 2025 को कार्यकारणी के बैठक आयोजित किया गया। जंहा उपस्थित सामाजिक पदाधिकारायो के द्वारा 12 जनवरी को युवा सम्मेलन और 19,20 अप्रैल 2025 को अम्लेश्वरडीह में तहसील स्तरीय कर्मा जयंती सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जाएगा।जिसका तैयारी अभी से करने की अपील तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने किया है।साथ ही युवा सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर युवा हिस्सा ले इस विषय में जोर देने की बात कही गई।
बैठक में उपस्थित युवा प्रकोष्ठ के संयोजकों के द्वारा युवा सम्मेलन के कार्यक्रम के रूप रेखा की तैयारी पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को लेकर भी चर्चा किया। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक आरू साहू की गरिमामई उपस्थित कार्यक्रम में रहेगी। ईकाई स्तर पर बैठक लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाने के रूप रेखा तैयार कर चर्चा किया गया। साथ ही समाज के पुरोधर स्व.ताराचंद की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू,पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गरीब दास साहू, उपाध्यक्ष गुलाब साहू, श्रीमती सरिता साहू,पूर्व अध्यक्ष गंगादिन साहू,युवा संयोजक गोपेश साहू, सह संयोजक सुरेंद्र साहू, नारद साहू,रूपेंद्र राजू साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष कल्याण साहू,दुलेश्वर साहू,हरिशंकर साहू, टेस राम साहू,सुखदेव साहू,रामाधार साहू,संजू, रामनारायण साहू,साहू,गायत्री साहू, भुनेश्वरी साहू,कोमिन साहू सोहन साहू,श्यामलाल साहू,लोकेश साहू,राधे लाल साहू, मनीष साहू, द्वारिका साहू, रामचरण साहू, मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी, पत्रकार करन साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।