दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए

जामगांव आर 02 जनवरी । दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में नूतन वर्ष 2025 का स्वागत गोल्डन ग्रुप नवयुवा समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे, अध्यक्षता राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ने किया, विशेष अतिथि रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,चंद्रभान साहू सरपंच,रामदास मानिकपुरी अध्यक्ष तहसील मानिकपुरी समाज,लीलाधर साहू उपसरपंच,रवेल सिंह ठाकुर,रोहित ठाकुर ने छत्तीसगढ़ महतारी,दुर्गा माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ज़िप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू ने 2024 में जाने अनजाने में भूलवश त्रुटियों के क्षमा के साथ अलविदा और नूतन वर्ष 2025 में हम सभी के जीवन में सुख,समृद्धि,शांति खुशहाली,स्वस्थ मन एवं तन के साथ हो,मातारानी से मंगलकामना करते हुए स्वागत करते है।उन्होंने आगे कहा कि युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,लक्ष्य निर्धारित करके अपने अंतर्मन से कार्य करते हुए मंजिल तय करना चाहिए।

 फेसबुक से जुड़े 

ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि डीजे डांस के माध्यम से युवाओं को प्रतिभा निखारने हेतु मंच मिलता है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं,महिलाओं,किसानों,भूमिहीन मजदूरों सहित सभी वर्ग के हित के लिए अनेकों कार्य किए।

मंच संचालन डॉ.मनहरण यादव,आभार लुकेश्वर साहू ने किया।

इस अवसर पर महेश मंडावी,उमेश मारकंडे,जनार्दन साहू,संतराम साहू,धनेश बंजारे,दीनदयाल साहू,विष्णु,पतिराम साहू, लुकेश्वर साहू,देवेंद्र यादव,दीपक यादव,टोमन यादव,योगेन्द्र साहू,गजेंद्र साहू,धनंजय सेन,यशवंत यादव,रवि यादव,दुर्गेश यादव,कौशलेश सेन,छगन मंडावी,रोशन साहू,आकाश साहू,तामेश्वर साहू,मिनेश,अजय,तरुण,हेमकुमार,कोमेश,कृष्ण कुमार,प्रिंस,हर्ष,केमन,सूर्यकांत साहू,दीपक साहू सहित प्रतिभागी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...

ग्राम खर्रा, भंसूली मे हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन, 267 आंगनबाड़ियों के हितग्राहियों को मिला लाभ

पाटन(संतोष देवांगन) : आज 22अप्रेल 2025 को ग्राम पंचायत खर्रा और भंसूली मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया। आपको बतादें कि महिला...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है