पाटन 6 अप्रैल : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज अभी बहुत ही चर्चा में है क्योंकि यहां 7 अप्रैल दिन रविवार को राजप्रधान का चुनाव होना है , चुनाव को लेकर मनवा कुर्मी समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । लोग चाह रहे हैं कि पाटन राज का राजप्रधान सामाजिक दृष्टिकोण से अनुभवी , एवम सशक्त हो जो समाज को विकास की दिशा में ले जा सके , और इसके लिए ग्राम — रवेली निवासी रूपेंद्र कुमार वर्मा उपयुक्त प्रत्याशी नजर आ रहे हैं और उन्हें प्रत्येक गांव में समाज के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है ।
श्री रूपेंद्र कुमार वर्मा पाटन राज के प्रथम राजप्रधान स्व. श्री केशव राम वर्मा के सुपुत्र हैं । तथा लगातार समाज में सक्रियता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं । अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के उपराजप्रधान के पद पर रहकर दायित्व निर्वहन कर रहे थे । इसके पूर्व भी समाज के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पूरी सक्रियता एवम कर्मठता के साथ समाज हित में लगातार काम कर चुके हैं , वे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश युवा महामंत्री , पूर्व राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी महासभा, पूर्व प्रदेश सचिव प्रदेश युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज , पूर्व जिला सचिव छ. युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज , पूर्व केंद्रीय सदस्य छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज , पूर्व जनपद सदस्य सहित अनेक सामाजिक दायित्वों का भलीभांति निर्वहन किया है ।उनके अनुभव एवम क्रियाशीलता को देखते हुए पूरे पाटन राज के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है ।