श्री कृष्ण कर्मा मूर्ति स्थापना एवं कर्मा जयंती मनाने अरसनारा में भव्य कलश यात्रा से कार्यक्रम प्रारम्भ

सेलुद 5 अप्रैल: पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में स्थानीय साहू समाज के तत्वाधान में तैलिक वंश की आराध्य देवी, संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1008 वीं जयंती चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी “पापमोचनी” के शुभ अवसर के पूर्व संध्या 04 अप्रेल को भव्य कलश यात्रा ग्राम के सभी गलियों में उत्साह के साथ निकला गया। जिसमें मातृशक्ति महिलाएँ एवं बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर ग्राम के समस्त देवी देवताओं का आह्वान किया गया। साहू सदन के प्रांगण में नवनिर्मित श्री कृष्ण कर्मा मंदिर में भगवान श्री कृष्णचंद्र एवं भक्त माता कर्मा की मूर्ति का विधिवत पूजा अर्चना किया गया। भक्त माता कर्मा की जयंती चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी ” पापमोचनी ” दिनांक 05 अप्रेल 2024, दिन शुक्रवार को नवनिर्मित मंदिर में श्री कृष्णचंद्र जी एवं भक्त माता कर्मा की मूर्ति स्थापना किया जायेगा। मूर्ति स्थापना पश्चात,महाआरती, सामाजिक संदेश , सान्स्कृतिक कार्यक्रम एवं भोजन भंडारा का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें समस्त स्वजाति परिवार की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस अवसर पर पुनाराम साहू अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज , हरिशंकर साहू अध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र, श्रीमती सुलेंन साहू,श्रीमती कुलेश्वरी साहू, श्रीमती दुलेश्वरी साहू,श्रीमती ललिता साहू,श्रीमती राधा साहू, नंदकुमार साहू,अंकालू साहू,जयप्रकाश साहू,भुवन बनपेला, बिहारी साहू,प्रेमलाल साहू,किशन साहू,कमलेश साहू ,जोखूराम साहू,नीलकंठ साहू, श्यामू साहू,हरिलाल साहू, गुरुदेव साहू,शीतल साहू,लक्ष्मण साहू, नारान्तक साहू,बैसाखू साहू,सुखलाल साहू,तुकाराम साहू,अर्जुन हिरवानी,ईश्वरी गजपाल, प्रकाश साहू,सहदेव साहू,राजेंद्र साहू,बुधारु साहू,विश्राम साहू,पुनारद साहू,अरुण साहू,घनश्याम साहू, रामनिवासबसेहू,अश्वनी साहू,ईश्वरकमल साहू,कौशल साहू, राहुल साहू,नोहर साहू,शिवनारायण साहू,विक्रम साहू, बासन साहू,रामेश्वरी साहू,खुशबु साहू,रिंकी साहू,इन्द्राणी साहू,महेश्वरी साहू,चित्रलेखा साहू,उमा साहू,संतोषी साहू,अमरबती साहू,गेमेश्वरी साहू,सत्यभामा साहू, कलिंद्री साहू,साधना साहू,पुष्पा साहू सहित सैकड़ों स्वजातीजन एवं महिलाओं की उपस्थिति में कलश यात्रा सम्पन्न हुआ।

विज्ञापन 

राष्ट्रीय सेवा योजना का अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

रानीतराई 07 नवंबर :  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में ''राष्ट्रीय सेवा योजना'' का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला...

खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण पर,08 से 10 नवंबर तक होगी आयोजित

अमलेश्वर 06 नवंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट जो खेल के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रही है जहां...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है