पाटन अमलेश्वर 30 दिसंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में दोबारा आयोजित होगा शिव महापुराण कथा। आपको बता दे महाकाल के भक्त जिला पंचायत सभापति मोनू ने मीडिया को जानकारी शेयर किया है। आज 30 दिसंबर को रायपुर के सेजबाहर में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी का शिव महापुराण कथा का विराम हुआ। मोनू साहू अपने धर्मपत्नी और परिवार के साथ पूरे सात दिवसीय सेजबाहर के शिव महापुराण कथा का श्रवण पान किया है । कथा में विराम लगने के पश्चात शिव महापुराण कथा अमलेश्वर के आयोजन के विषय में गुरु जी से श्री साहू ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना रायपुर में मिलकर चर्चा किया है। विदाई के बेला में आशीर्वाद प्राप्त कर अमलेश्वर क्षेत्र में फिर से शिव महापुराण कथा करवाने की बात कही जिसमें गुरु जी ने अपना सहमति और आशीर्वाद दिया है।
गुरु जी ने श्री साहू को सीहोर आकर एक बार फिर से चर्चा करने की बात कही है जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि शिव महापुराण कथा अमलेश्वर में कौन से तारीख में आयोजित होगी।पिछले बार गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा जी अमलेश्वर आए तब मोनू साहू के परिवार के द्वारा निर्मित प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन किया आज फिर से मोनू साहू के परिवार के द्वारा शिव महापुराण कथा करने के विषय में विचार कर रहे हैं जल्द ही डेट तय हो जाएगी।