पाटन 02 जनवरी । ग्राम सेलूद में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन एवं श्रीमद गायत्री महापुराण कथा 2 से 5 जनवरी तक आयोजित है । 2 जनवरी गुरूवार को कलश यात्रा के इसकी शुरुआत होगी। यज्ञ आयोजन समिति के संयोजक श्रीमति खेमिन साहू ने बताया कि महायज्ञ की तैयारी पूरी हो चुकी है। सेलूद पहली बार ऐतिहासिक कलश यात्रा की तैयारी की गई है।
ग्राम सेलूद के हाई स्कूल मैदान पर 24 कुंडी गायत्री शक्ति संवर्धन महायज्ञ एवं विराट महिला सम्मेलन का आयोजन 2 जनवरी से शुरू होगा। इस आयोजन की तैयारी बृहद रूप से की गई है । स्कूल परिसर के विशाल मैदान पर 24 कुंडली यज्ञ की तैयारी के साथ-साथ विशाल आकर्षक मंच भी बनाया गया है। साथ ही साथ समरसता भवन के पास भी मैदान पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई है । सुबह 11:00 बजे कलश यात्रा के साथ इसकी शुरुआत होगी। कलश यात्रा में इस बार ऐतिहासिक रूप से विभिन्न छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जाएगा । एक तरफ जहां 5100 माताएं बहने सिर पर कलश धारण करके यज्ञ स्थल से निकलेगी । वहीं पर साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के संस्कृति को दर्शाते हुए रिलों नृत्य ,पंथी नृत्य, रावत नृत्य, बग्घी की सवारी के साथ-साथ सूअर नृत्य सहित छत्तीसगढ़ के लोक परंपराओं को भी शामिल किया गया है। सेलूद में यहां पहली बार है जब इस तरह से भव्य आयोजन होने जा रहा है। पिछले लगभग 1 साल से इस आयोजन की तैयारी होती रही है । पाटन ब्लॉक के लगभग सभी गांव में बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारी रूपरेखा बनाई गई है ।इस आयोजन में गायत्री परिजनों के साथ-साथ ही छत्तीसगढ़ के कई राजनेता, मंत्री विधायक भी शामिल होंगे। वही आज शाम को तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए गायत्री परिवार से जुड़े लोग साथ ही साथ आयोजन समिति से जुड़े लोग भी रात तक डटे रहे ।तीन दिवसीय आयोजन के लिए काफी अच्छे से सजावट कीगई है।