पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए आनंदराम पत्रकारश्री का सम्मान

पाटन 28 दिसंबर। राष्ट्रीय किसान दिवस पर बहेराडीह (जांजगीर-चाम्पा) में किसान, पत्रकार और धरोहरों के संरक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित हुआ। जिसमें महासमुंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास द्वारा ‘पत्रकारश्री’ सम्मान से विभूषित आनंदराम पत्रकारश्री को शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। उनके साथ ही पत्रकारिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 10 अन्य कलमकारों का भी सम्मान किया गया।

कुंजबिहारी साहू स्मृति किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, राजकुमार साहू ने बताया कि जांजगीर- चाम्पा जिले के बहेराडीह गांव में भारत का पहला किसान स्कूल है, जो क्षेत्र के जाने-माने पत्रकार दिवंगत कुंजबिहारी साहू की स्मृति को समर्पित और उनकी स्मृति में संचालित है। यह किसान स्कूल अन्नदाता किसानों को डेडिकेटेड है।

 फेसबुक से जुड़े 

*किसान पुत्र पत्रकार का सम्मान*

किसान पुत्र होने और पत्रकारिता में खास मुकाम हासिल करने के लिए आनंद राम पत्रकारश्री का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में गांव-गरीब-किसान-मजदूरों की समस्याओं की रिपोर्टिंग गांव में रहकर उन्होंने पत्रकारिता प्रारंभ किया। बाद जिला मुख्यालय महासमुन्द से लेकर राजधानी रायपुर, जमशेदपुर टाटानगर तक की रिपोर्टिंग किए।

नवभारत में ग्रामीण संवाददाता, सिटी रिपोर्टर से लेकर दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे लीडिंग अखबारों में जिले में ब्यूरो चीफ का दायित्व निभाया। दैनिक जागरण समूह के नईदुनिया में छत्तीसगढ़ स्टेट डिजिटल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। आनंदराम, वर्तमान में श्रीपुर एक्सप्रेस और मीडिया24मीडिया के एडिटर इन चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 26 साल की अनवरत पत्रकारिता, ग्रामीण संवाददाता से लेकर प्रधान संपादक तक के सफर को अद्वितीय प्रतिभा मानते हुए छत्तीसगढ़ के उन 10 चुनिंदा पत्रकारों में शामिल किया गया, जिन्होंने जमीनी स्तर पर पत्रकारिता कर जनसमस्याओं के लिए संघर्ष किया है। वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम को शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*इन 10 पत्रकारों का हुआ सम्मान…*

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 4, जांजगीर-चाम्पा जिले के 3 और सक्ती जिले के 3 पत्रकार शामिल हैं। इनमें आनंदराम पत्रकारश्री सम्पादक मीडिया 24 मीडिया-महासमुंद ( छग ), मिथलेश देवांगन ब्यूरो चीफ नई दुनिया-जिला – राजनांदगांव ( छग ), सतीश गुप्ता जिला संवाददाता आईबीसी- 24 जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर ( छग ), रोशन सिन्हा रिपोर्टर- नई दुनिया धमतरी, अभिषेक शुक्ला ब्यूरो चीफ हरिभूमि जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), प्रशांत सिंह जिला संवाददाता न्यूज-24 जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), मनोज थवाईत-संपादक मानस वार्ता जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), प्रकाश अग्रवाल संवाददाता बाराद्वार दैनिक भास्कर जिला – सक्ती ( छग ), शेख मुबारक जिला संवाददाता बंसल न्यूज जिला – सक्ती ( छग ), रामकुमार मनहर संवाददाता सीजी पंचायत न्यूज जिला – सक्ती ( छग ) का सम्मान हुआ।

विज्ञापन 

पाटन कालेज के प्रदर्शनी मेला में झलकेगी विद्यार्थियों की प्रतिभा 

पाटन(संतोष देवांगन): शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में कल दिनांक 29 अप्रेल 2025 दिन मंग़लवार क़ो महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा...

पाटन में इस दिन लगेगा “ड्राइविंग लाइसेंस” बनवाने शिविर

दुर्ग : आज 25 अप्रैल 2025 को सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है