संत शिरोमणि गुरूघासीदास जयंती समारोह का आयोजन नवागांव बी में हुआ संपन्न 

जामगांव आर 01 जनवरी : दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव बी में संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया।जंहा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नारद साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष दक्षिण पाटन रहे।अध्यक्षता कमलेश साहू मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन ने किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

विशेष अतिथि रूपेंद्र साहू समाजसेवी, चंद्रभान साहू सरपंच नवागांव, युवराज साहू उपसरपंच नवागांव, कार्तिकराम टंडन, नीलकंठ यादव ,उधोराम साहू, डोमनलाल टंडन ,तुलसीराम साहू ,डोमारसिंह साहू, अभिषेक सेन बूथ अध्यक्ष भाजपा नवागांव, संजू साहू लोकगायक मंच पर आसीन रहे।

 फेसबुक से जुड़े 

मुख्यअतिथि नारद साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर साल 18 दिसंबर को गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाती है घासीदास 1756 से लेकर 1850 तक जीवित रहे और हिंदू धर्म में सतनाम संप्रदाय के नेता थे उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में सतनामी समुदाय की स्थापना की जो आज भी जारी है, और कम शब्दों के साथ सतनामी समाज को बहुत-बहुत बधाई और साथ में समस्त ग्रामवासी नवागांव को नववर्ष की स्नेह भरा अग्रिम बधाई दिया।

अध्यक्षता कर रहे हैं भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू ने बाबा गुरु घासीदास के प्रवर्तक के मनखे मनखे एक समान के बारे ऐ में उनके जीवन परिचय में प्रकाश डाले हैं।

वही अभिषेक सेन बताया रात्रिकालीन कार्यक्रम के साथ गग्रामीणों ने नववर्ष मनाया गया जिसमें बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ आतिशबाजी कर समस्त ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर 2025 लगने पर।

समाज के पदाधिकारी श्री धनराजसिंह जांगडे, रामसिंह देशलहरे,चंदूलाल टंडन,तेजराम जांगड़े,कमल महलवार,परमानंद सोनवानी, डोमनलाल टंडन, विरोध जटवार, भानु महलवार, दूज महलवार, मुंशी देशलहरे, नारायण देशलहरे, तुशांत टंडन, तारेंद्र टंडन,परमानंद टंडन, पारसमणी महलवार , चंदन महलावार, डेमन, लोकेश जागंडे, सहित समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामवासी नवागांव उपस्थित रहे।

रात्रिकालीन छन्नू मन्नू नाच पार्टी निपानी बालोद का आकर्षक प्रस्तुति रहा और पंथी नित्य ग्राम पांगरी के सतनामी समाज के युवाओं द्वारा बहुत थे आकर्षक प्रभात फेरी के साथ किया गया यह जानकारी सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री धनराज सिंह जांगड़े ने दिया।

विज्ञापन 

अम्लेश्वर में पंडित युवराज पांडे के श्रीमुख से अप्रैल मई में बहेगी राम कथा की अविरल धारा

अम्लेश्वर 03 जनवरी  : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में अप्रैल मई में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आपको...

स्कूली बच्चों को जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ने अपने जन्मदिन पर दी कंप्यूटर की सौगात

पाटन 04 जनवरी  : जिला पंचायत सभापति मोनू साहू अपने जन्मदिन पर जिला पंचायत क्षेत्र के मिडिल स्कूल अमेरी पहुंचे और वहां बच्चों से...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है