तर्रा 31 दिसंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम तर्रा में सोनी परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। आपको बता दें संगीतमय भागवत महापुराण कथा का आयोजन 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक किया गया है।
आज 31 जनवरी को पंडित प्रांशु कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण के जन्म महोत्सव की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई जा रही है। साथ ही भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का भी वर्णन किया जा रहा है।भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर थिरके और आनंद लिए 3 जनवरी को कथा पर विराम लगेगी साथ ही हवन पूजन एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक श्रीमती सुशीला सोनी, अनिल सोनी, मनीष सोनी, रज्जू सोनी, रानी सोनी, राहुल सोनी है। उक्त जानकारी ग्राम के सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने दी है।