अम्लेश्वर 02 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज कुमार साहू का एक और अनोखा कार्य। मनोज साहू ने अपने ग्राम महुदा के पूरे आंगनबाड़ी क्रमांक एक से लेकर पाच के सभी नन्हे मुन्ने बच्चो को जूता मौजा नववर्ष में उपहार में भेट किया।
इस मौका पर उपस्थित गांव के सरपंच मनोज कुमार साहू ,सेक्टर प्रभारी युगल किशोर साहू, कांग्रेस युवा नेता पारस साहू, रमन साहू पंच, भूपेंद्र साहू, जोहित साहू ,राकेश कौशिक, भगत ठाकुर, कीर्तन साहू, धर्मेंद्र सिन्हा, दुर्गेश साहू, संजय साहू, किरण साहू, छबि विश्वकर्मा ,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता बिसखा पटेल ,राजेश्वरी साहू, गीता साहू, शारदा साहू, भगवती साहू ,यशोमती साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।