मुकेश सेन पाटन 26 जून : पाटन विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांव में बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली के कटौती से लोग परेशान हो गए हैं, वर्तमान समय आधी बरसात व आधी गर्मी वाला दिन होने के कारण से उमस व गर्मी से लोग हलाकान है, वही खेती किसानी मे बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,ब्लॉक मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर खम्हरिया सोनपुर सब स्टेशन के माध्यम से विभिन्न गांवों में बिजली की सप्लाई की जाती है जिसमे तरीघाट ,सोनपुर, सिपकोना , खम्हरिया, डंगनिया गांव शामिल हैं ,वर्तमान समय खेती किसानी का है और मानसून सक्रियता के साथ छत्तीसगढ़ पहुंच चूका है ,जिससे बारिश की शुरुआत हो गई है, इससे खेती किसानी मे काफी तेजी आई है किसान भाइयों द्वारा खरीफ फसलों के तैयार मे लग गए हैं थरहा व लाइचोपी की तैयारी की जा रही है साथ ही फसल की रोपाई के लिए खेतो को ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई शुरू कर दी गई है ,लेकिन अघोषित बिजली के काटे जाने से खेतो मे पानी नहीं पल पा रहा ,विभाग द्वारा रात मे 5 बजे से 11बजे कटौती की जा रही है जो कि किसानों के लिए सरदर्द बन गया है वही दिन मे कइयों बाल बिजली गुल कर दिया जाता है,क्षेत्र के किसानों मे सरपंच अशोक साहू, मनोज निषाद,तजेंद्र सिन्हा, भोज सिन्हा, निलेश,सिन्हा ,नरेश कुमार ने शासन प्रशासन से बिजली के सप्लाई को निरंतर जारी रखने की मांग रखी है
मौसम में उमस व बेचौनी से लोग परेशान, बिजली कटौती से कुलर ,पंखे बंद
अभी का समय आधी बरसात व आधी गर्मी भरा चल रहा है जिससे कि उमस बहुत ज्यादा बढ़ गया है , लोगों मे मौसम के असर के साथ गर्मी में बेचैनी नजर आ रही है, परंतु शरीर को आराम देने वाले कुलर ,पंखा बंद पड़ गए हैं लोगो को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
मानसून आते ही खेती किसानी मे तेजी आ गई है
जून जुलाई लगते ही बरसात के दिन शुरू हो जाते हैं जिससे की खेती किसनी की शुरू हो जाती है अंचल के अनेक गांव में रोपाई की तैयारियां शुरू हो गई है जिससे लोग खेतो के ओर रूख कर रहे हैं ,लेकिन अघोषित बिजली कटौती से किसानों को परेशानी हो रही है खेतो मे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा ,किसानों ने शासन प्रशासन से मांग रखी है कि बिजली कटौती बंद किया जाये व बिजली की सप्लाई निरंतर जारी रखें
कटौती लगातार जारी खेतो मे नहीं पहुंच रहा पानी
खरीफ फसलों की तैयारियों जोरो पर है अब किसानों को धान के फसल के लिए पर्याप्त पानी चाहिए, किसानों द्वारा नर्सरी की तैयारी की जा रही है, उसके साथ ही खेतों की मताई,जुताई शुरू हो गई है परंतु 5 बजे से 11रात बजे तक बिजली बंद रहती व दिन मे बार बार बिजली भी बंद कर दी जाती है जिससे आम लोगों के साथ किसानों को दिक्कतें आ रही है