अरमरी खुर्द रिवागहन में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह

जामगांव आर 21 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत अरमरी खुर्द,रिवागहन में लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा,सुरक्षा,सौहाद्र,समरसता का वातावरण हमने बनाया।यहां की अनमोल धरोहर संस्कृति,सभ्यता परंपरा,धार्मिक आस्था को सुदृढ़ बनाने में सहभागिता निभाए,क्योंकि वर्तमान परिस्थिति बिल्कुल विपरीत चल रही है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

भाजपा राज में किसान,मजदूर,गृहणी सब त्रस्त हो चुके है।सभी को हक की लड़ाई लड़नें कमर कस के तैयार रहना है।भाजपा शासन के एक साल में एक भी विकास कार्य पंचायत में नहीं पहुंची है।उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोजित समारोह के दौरान कही।

 फेसबुक से जुड़े 

रिवागहन में सामुदायिक भवन 6.50लाख,अरमरी खुर्द में सामुदायिक भवन 6.50लाख का लोकार्पण,जिप निधि से साहू भवन रिवागहन में किचनसेड निर्माण कार्य(2लाख),पेयजल हेतु टंकी पंप सहित(1लाख),नाली निर्माण (2लाख)का भूमिपूजन शामिल है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल जी ने प्रत्येक ग्रामों में सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा,सिंचाई सहित अनेकों अधोसंरचना के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृति प्रदान कर प्रत्येक ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते है।

स्वागत भाषण सरपंच देवकी साहू,अभिनंदन पत्र उपसरपंच प्रेमलाल साहू,आभार सचिव मनीष चतुर्वेदी ने किया। समारोह में आशीष वर्मा,अशोक साहू,राजेश ठाकुर,रूपेंद्र शुक्ला,भेष आठे,कपूर साहू,रूपेंद्र साहू,जगदीश साहू,रूपचंद गजपाल मंचासिन रहे।

इस अवसर पर शिव साहू,खोरबाहरा साहू,कोमल साहू,चूरामन साहू,शैलेन्द्र बंछोर,अनिरुद्ध साहू,निर्मल यादव,लोमन साहू,ओमप्रकाश वारधे,चित्रसेन साहू,नरेंद्र साहू,लक्ष्मण यादव,लोकेश्वर,उमाशंकर साहू,नम्मू साहू,देव साहू,जयप्रकाश,रणजीत,विश्राम सिंह,कामता सेन,दयालु साहू,डोमन लाल,सुंदर लाल,झूमक साहू,रामलाल गजपाल,भूपत साहू,केशव साहू,धनेश यादव,राजेंद्र यादव,तिलोचन साहू,हेमनाथ,रामनाथ छपहा पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विज्ञापन 

जिले में लगभग 3810 समूह की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग, 07 दिसम्बर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे के निर्देशन...

आयुर्वेद में वर्णित प्रकृति परीक्षण के माध्यम से व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजना

दुर्ग 07 दिसम्बर । आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक देश के प्रकृति परीक्षण हेतु देशव्यापी राष्ट्रीय अभियान...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है