कुम्हारी पालिका अध्यक्ष ने किया पीआईसी भंग, जल्द गठन के आसार नए पार्षदों को मिल सकता है मौका

करन साहू कुम्हारी 15 जून : नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपनी पीआईसी (प्रेसीडेंट इन काउंसिल) भंग कर दी है जिसकी सूचना शुक्रवार को समस्त पीआईसी मेम्बर व नगर पालिका अधिकारियों को दे दी गई। अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव पूर्व नगर की अधूरी योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने तथा कामकाज में अधिक पारदर्शिता एवं कसावट के साथ अपने कर्तव्यों का तत्परता से पालन करने के उद्देश्य से नए पीआईसी मेम्बरों की गठन की आवश्यकता को महसूस करते हुए यह कदम उठाया गया है। अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा की नगर पालिका परिषद कुम्हारी में नए परिषद गठन का शीघ्र ही ऐलान किया जाएगा जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई बड़ी समस्या या रुकावट अपने कार्य में नहीं हो पाएगी । जनाकांक्षाओं को समय पर पूर्ण करने शिथिल पड़ी योजनाओं को गति देने परिषद में नवीन ऊर्जा संचार कर नगर में विकास की परिकल्पना मोर कुम्हारी को भव्य साकार रूप देने के लिए हमारे समस्त पार्षदों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

छह महीने रहेगी नई पीआईसी

 फेसबुक से जुड़े 

पालिका अध्यक्ष अगर नई पीआईसी का गठन करते हैं तो उसका कार्यकाल मात्र छह माह का होगा। जनवरी 2025 तक पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर का कार्यकाल है। हालांकि अंदेशा है कि इसी सत्र दिसंबर के अंत तक चुनाव हो सकते हैं। नई पीआईसी का कार्यकाल मात्र छह माह का होगा। बता दे कि वर्तमान पीआईसी के सदस्य पिछले चार सालों से अधिक समय तक अध्यक्ष की टीम के मेंबर रहें है।

राजनैतिक गलियारों में चर्चा गर्म

नए पार्षदों को पीआईसी में शामिल कर मौका देने की बात सामने आ रही है। लेकिन अध्यक्ष द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा हो रही है।

7 नए पार्षदों को मिल सकता है मौका

कुम्हारी के पीआईसी में अभी 7 पार्षद है। जिसमें कुछ फेर बदल के आसार नजर आ रहे है नए को मौका दिया भी दिया सकता है। कुम्हारी में 24 वार्ड है। इसमें 17 वार्डों में कांग्रेसी पार्षद तो 6 वार्ड में भाजपा और 1 वार्ड में निर्दलीय पार्षद है।

विज्ञापन 

दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए

जामगांव आर 02 जनवरी । दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में नूतन वर्ष 2025 का स्वागत गोल्डन ग्रुप नवयुवा समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान...

ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज साहू का एक और अनोखा पहल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की प्रशंसा

अम्लेश्वर 02 जनवरी  : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज कुमार साहू का एक और अनोखा कार्य। मनोज साहू...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है