अम्लेश्वर 17 जून : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुर्ग विभाग के किसान कार्य प्रमुख व पहंदा (अ)के पूर्व सरपंच राजेन्द्र साहू जी के पूज्य माताजी श्रीमति अमोलिया साहू का स्वर्गवास आज रात्रि में हो गया है।जिनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम स्थानीय मुक्तिधाम पहंदा में 17 जून को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। उक्त जानकारी शेयर करते हुए संघ के सदस्य एवं उप उपसरपंच सुरेंद्र साहू ने इसी को सुचना मानकर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।