कुम्हारी 14 जून : संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दुर्ग जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुम्हारी के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग एवं एवं शिविर का आयोजन 17 से 21 जून तक सुबह 7: 00 से 9:00 तक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बाजार चौक कुम्हारी में किया जा रहा है।
आपको बता दे शासन की जनहितकारी योजना के अंतर्गत शासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में दुर्ग जिले के प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पांच दिवसीय योगा अभ्यास किया जाना है। जिसमें सब आगे बढ़ कर शासन की योजना का लाभ उठाएं एवं स्वास्थ्य संवर्धन करके योग दिवस के साक्षी बने।
जानकारी के अनुसार महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ते हुए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका आयोजक की होगी।
उक्त जानकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुर्वेदिक औषधालय नगर पालिका कुम्हारी के डॉक्टर आर के सिद्धार्थ ने देते हुए कहा कि सभी नगरवासी इस शिविर में आकर सहभागी बने और ज्यादा से ज्यादा युवक युवती, बच्चे महिलाएं ,पुरष स्वास्थ लाभ ले।