अमलेश्वर 01 अक्टूबर : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तर भाजपा मंडल पाटन के युवा मोर्चा महामंत्री रवि सिंगौर ने दीपावली के पावन अवसर पर क्षेत्र वासियो को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि हमारे पास कमाए हुए धन दौलत से ज्यादा कमाए हुए संबंधों की है, मैंने धन नहीं अच्छे सम्बन्ध, स्नेह, आदर और आप जैसे अच्छे लोग अर्जित किए हैं धन का तो व्यय हो जाता है मगर आप जेसे लोग और मधुर संबंध नहीं, आप हरदम मेरे साथ थे, हैं और हमेशा रहेंगे, आप स्नेही स्वजनों का स्नेह और साथ हमेशा बना रहे, आप व आप के परिजनों को पंच दिवसीय दीप उत्सव धनतेरस, रूपचतुर्दशी,दीपावली, गोवर्धन पूजा एंव भाई दूज की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाए।
उन्होंने माँ लक्ष्मी से प्रार्थना की कि दीपावली का यह पर्व आपके जीवन में नई उर्जा, उल्लास, आरोग्यता एवं समृद्धि लेकर आए।
श्री सिंगौर ने आगे कहा कि हमर छत्तीसगढ़ राज्य का आज स्थापना दिवस है । छत्तीसगढ़ आज युवावस्था में है भाजपा छत्तीसगढ़ को बनाया है। और अब छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी। आप सबको छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई।