प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना

करन साहू, दुर्ग, 26 जुलाई / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित करने अधिकारियों को समन्वित प्रयास करने कहा है। उन्होंने प्रबंधक अग्रणी बैंक, सी.सी.बी. के सीईओ, उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी, क्षेत्रीय प्रबंधक एचडीएफसी ईरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और चिप्स के जिला प्रबंधक को पत्र जारी कर जिले में कृषि एवं उद्यानिकी फसलों हेतु संचालित फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी जैसे-योजना के प्रावधानों, फसल बीमा आवरण में सम्मिलित होने की प्रक्रिया, विभिन्न जोखिमों अंतर्गत दावा भुगतान आदि का प्रचार-प्रसार करते हुए शत्-प्रतिशत् कृषकों को बीमा आवरण में शामिल कराने सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। ताकि जिले में योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सकें।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कृषक हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को उक्त कार्य को सर्व प्राथमिकता देने कहा है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 अंतर्गत 126910 ऋणी कृषक एवं 934 अऋणी कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित की गई है। इसी प्रकार पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 अंतर्गत 129 ऋणी कृषक तथा 21 अऋणी कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रसारित अधिसूचना में कृषकों को फसल बीमा आवरण प्रदान करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित है।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है