अम्लेश्वर 07 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में बाजार स्थल बदलने से सब्जी विक्रेताओं को बैठने में असुविधा हो रही है। आपको बता दे कि नगर के मेन बाजार स्थल पर गंदगी एवं कीचड़ है। रोड से लगा हुआ नाली है जंहा गंदगी फैला हुआ है साफ सफाई नहीं होने के कारण बाजार में कीचड़ हो गया है। जिस पर स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए है। नया नगर पालिका होने के कारण नगर वासी असुविधा के बीच जीवन यापन कर रहे है। जिस पर पालिका प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है।लोगो का कहना है कि बाजार स्थल में बजरी या मुरमी करण किया गया होता तो इतना कीचड़ नहीं होता और व्यापारी भी आराम से व्यापार कर लेता अब आलम यह है कि बाजार स्थल ही बदल लिए व्यापारियों ने अब बैठने की सुविधा नहीं मिल रहा है। लोगो को लेनदेन करने में भी असुविधा होगी। जिसको लेकर नगर वासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।