अम्लेश्वर 06 सितंबर: पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा(अ ) में नव निर्मित कुर्मी भवन के लोकार्पण और साहू भवन के भूमिपूजन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल रहे, कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने किया विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू , जिला पंचायत दुर्ग के सभापति मोरध्वज साहू , दुर्ग राज के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित दुर्ग राज के राजमंत्री रमाशंकर वर्मा, झीट परिक्षेत्र के अध्यक्ष कल्याण साहू, दुर्ग राज के सचिव श्री महेंद्र कुमार वर्मा, दुर्ग राज के समाज सेवक श्री सुदर्शन वर्मा उपस्थित रहे।
श्री बघेल ने फीता काटकर कुर्मी भवन का लोकार्पण और साहू भवन का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच मोहन साहू, ग्राम प्रमुख देवेंद्र वर्मा, जगदीश वर्मा, रोमन वर्मा,अनिल सरसिहा, जगदीश्वर वर्मा,नंद वर्मा, भरत वर्मा, खेमू वर्मा, कीर्तन वर्मा, श्रीमती गौरी वर्मा,स्थानीय साहू समाज पाहन्दा (अ) के अध्यक्ष श्री प्रहलाद साहू, उपाध्यक्ष श्री भारत कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री प्रेमलाल साहू, सचिव श्री मनोहर साहू, परिक्षेत्रिय प्रतिनिधि श्री दौलत राम साहू, सलाहकार श्री कुंजलाल साहू, संयोजक युवा प्रकोष्ठ श्री भूपेंद्र साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती बसंता बाई साहू, महिला संगठन सचिव श्रीमती अमेरिका साहू, संयोजिका महिला प्रकोष्ठ श्रीमती देवकी बाई साहू, सचेतक श्री दवा राम साहू , डॉ मुकेश साहू , श्री राजेंद्र साहू, श्री अग्रहिज साहू, श्री फत्ते साहू,श्री नरोत्तम साहू, शंकर साहू, श्री कुलेश्वर साहू युवा साथी श्री राजेश्वर साहू श्री तुलेन्द्र साहू, श्री नारायण साहू ,श्री पवन साहू ,श्री यशवंत साहू ,श्री कमलेश साहू ,श्री यशवंत साहू, श्री रामपरवेश साहू, श्री पितांबर साहू एवं माताओ और ग्राम के सम्मानित नागरिक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्मिलित हुए।