रानीतराई 04 सितंबर : विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसरा में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस शुभ अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि सम्मान राशि स्वर्गीय थान सिंह वर्मा के स्मृति में पुत्र नंदकुमार वर्मा, कमलेश वर्मा के द्वारा 25000 रु प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा । वर्मा परिवार के द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्व.थान सिंह वर्मा के स्मृति में विगत 5 वर्षों से प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है।
कार्यक्रममें बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत ग्राम केसरा के सरपंच भागवत सिन्हा करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे नंदकुमार वर्मा, ग्राम पंचायत बोरेंदा के सरपंच कमलेश वर्मा, संस्था के प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाएं रहेगी।