सेलूद 4 सितंबर। पत्रिका के पत्रकार और साहू समाज के तहसील मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी पर आज कुछ युवाओं के जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक किशन हिरवानी सेलूद बजरंग चौक में स्थित अपने फोटो स्टूडियो में काम कर रहा था। तभी एक युवक मुंह में गमछा बांधे आए ओर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है की उक्त युवक पेन कार्ड बनवाने के बहाने दुकान पर पहुंचा था। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस भी तत्काल चारो तरफ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम हमलावर को पता साजी कर रही है। इस घटना में किशन हिरवानी के सिर में चोट आई है। वही अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष श्री हिरवानी से मिलने सेलुद पहुंच गए हैं और घटना की कड़ी निंदा की है। वही पत्रकार बलराम यादव भी मौके पर मौजूद है।