जामगांव (एम) 06 सितंबर: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रूही में तिजापोरा के पावन पर्व पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आपको बता दे उक्त कार्यक्रम में मटका फोड़, महिलाओं की कबड्डी, कुर्सी दौड़ ,फुग्गी ,रंगोली, रस्सी खींच ,सुई धागा, नारियल फेक, आलू दौड़ सहित अन्य खेल महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है। जीतने वाले को प्रतिभागी को उचित इनाम और सम्मान दिया जाएगा। वहीं रात्रि में नोखू सिंगौर एवं जीतू पटेल के द्वारा बाल गोपाल राम धुन झांकी मंडली आयोजित की गई है।