उतई 04 सितंबर : दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महतरी वंदन योजना की 7वा किश्त जारी करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा की माता बहनों को तिजा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं महतारी वंदन योजना का किश्त आ जाने से दोगुनी खुशी मिली है।
70 लाख माताओं के खाते में डेरेक्ट पैसा गया है
प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है और 7 वा किश्त भी दे दिया गया है महिला सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकता
“मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ में विकाश की गाथा लिखेंगे और हरेक वादा को पूरा करेंगे”