तर्रा, लोहरसी 07 सितंबर : अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री नीलमणि (नीलू) चन्द्राकर जी उम्र 56 वर्ष ग्राम लोहरसी, तहसील पाटन, जिला दुर्ग का आज आकस्मिक निधन हो गया है l वह श्री बाबूलाल चन्द्राकर जी के बड़े पुत्र है। लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष भाजपा उत्तर मण्डल के बड़े भाई एवं श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य के जेठ जी थे l स्व.नीलमणि चंद्राकर का अंतिम संस्कार कार्यक्रम कल दिनांक 08 सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे स्थानीय मुक्तिधाम लोहरसी में किया जाएगा l जिसमे आप आमंत्रित है l