भिलाई 04 सितंबर: नगर निगम चरोदा भिलाई 3 का हथखोज बस्ती का एरिया में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल नहीं है सैकड़ों परिवार निवास करते हैं कई बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जाते एंव आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से 1 से 5 वर्ष के बच्चे का नाम दर्ज नहीं है। आज ऐसे सभी माताओं को सूचित करके स्वास्थ्य विभाग ने स्पेशल कैम्प आयोजित किया लगभग 70 बच्चो को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाई गई वहीं समुदाय के उपस्थित पालकों को कृमि के परजीवी पेंट तक कैसे पहुंचेते है उसके रोकथाम उपाय बताए गए हाथ को साबुन धोना शौच करने से बाद ओर भोजन करने से पहले हाथ साबुन से धोना सफाई व्यवस्था, नाखून काटना, नंगे पैर चलने से बचना,फल सब्जियां को धोकर पकाने ओर ख़ाने के व्यवहार में लाना चाहिए।
कार्यक्रम में सी टी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज, एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास एन एम ए जे डी मानिकपुरी एएनएम श्रीमती हर्षा मानिकपुरी एम पी डब्लू नारायण साहू , मितानिन प्रेरक सतरूपा निर्मल कर, मितानिन त्रिवेणी साहू, पुष्पा साहू, आरती यादव पदमिनी साहू, महिला आरोग्य समिति बबीता देवी,सीमा देवी शबाना बेगम,सलमा बीबी, नूरजहां उपस्थित रहे। उक्त जानकारी बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने शेयर की है।