अम्लेश्वर : पाटन विधनसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा के युवा अरुणांचल प्रदेश मे आयोजित भारोत्तोलन के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक कड़ेगरी 2 व कड़ेगरी 1 की परीक्षा में सफल रहे।
ग्राम महुदा के छबि विश्वकर्मा,अब होने वाले राज्य और राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में नजर आएंगे ।
छवि विश्वकर्मा के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति मोनू साहू, जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती राम बाई गजानंद सिन्हा, युवा सरपंच मनोज साहू, युगल किशोर साहू ,मीडिया प्रभारी परस साहू सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।