अमलेश्वर 20 नवंबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव परसदा एवं मगरघटा के बीच बने पुल अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। जिसका पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। वही नाले के ऊपर फार्म हाउस वाले बिना अनुमति के रोड पर ब्रेकर बना दिया है। जिससे कई लोगों की गिरने की खबर सामने आई है। पीडब्ल्यूडी विभाग को पता चलने पर उक्त ब्रेकर को कर्मचारियों के द्वारा तोड़ने की प्रक्रिया चालू किया गया है। जिसे आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
मिली जानकारी के अनुसार परसदा से कुम्हारी रोड पर भी इसी तरह जेनेसिस स्कूल के पास ब्रेकर बनाया गया था। बिना लोक निर्माण विभाग के अनुमति बगैर जिस पर कई लोग गिर गए जिसका हाथ पैर भी टूटने की खबर सामने आई थी। जिसे भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा संज्ञान में लेकर तोड़ा गया। आवागमन करने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह से बिना अनुमति के रोड पर ब्रेकर बनाने वाले के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं लोगों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में ब्रेकर नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आबादी क्षेत्र में ब्रेकर लगाने की अनुमति लगातार ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है लेकिन विभाग ब्रेकर बनाने में रुचि नहीं ले रहा है। वहीं रसूखदार लोग अपने मर्जी से रोड में कहीं पर भी ब्रेकर बनवा देते हैं जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं अपने प्रतिष्ठान या फार्म हाउस के पास पूंजीपति लोग ब्रेकर बना लेते हैं जिस पर किसी भी प्रकार की विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है।