किसानों ने नगर पालिका अधिकारी को प्रशासक के नाम सौंपा ज्ञापन

करन साहू, अम्लेश्वर 25 जुलाई :  दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुडमुड़ा के किसान नगर पालिका प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी पाटन के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका अम्लेश्वर को एक ज्ञापन सौंप कर ग्राम के किसानों ने कहा है कि भू माफिया के द्वारा खेतों में अवैध प्लाटिंग कर मुरूम डाला गया है। कई भू स्वामी के द्वारा बाउंड्रीवाल किया गया है। जिससे खेतों का पानी निकासी होने के रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिससे सैकड़ो किसानों की खेत डूबने के स्थिति में आ गई है। जिसे फसल नुकसान होने का खतरा बना हुआ है शासन प्रशासन से मांग करते हुए किसानो ने कहा की उक्त समस्या का निदान शीघ्र करें ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

वहीं उक्त समस्या की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे और किसानों की समस्याओं से अवगत हुए श्री साहू ने तत्काल एसडीएम पाटन से दूरभाष पर चर्चा कर समस्या के निदान शीघ्र करने की बात कही गई।मौके पर नगर पालिका सीएमओ सतीश यादव, इंजीनियर प्रवीन साहू उपस्थित रहे।

वहीं ग्राम के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र सोनकर से पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि भू माफिया के द्वारा खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी के जगह को बंद कर दिया गया है। वही कुछ लोगो के द्वारा बाउंड्री वॉल किया गया है।और नाली पर मुरूम डाला गया है और कई जगह अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है।जिससे पानी निकासी बंद हो गया है जिससे किसानों की फसल डूबान क्षेत्र में आ गया है और फसल खराब होने की डर बना हुआ है। ऐसी ही स्थिति रहा तो आने वाले समय में फसल बर्बाद हो सकता है क्योंकि अभी वर्षा ऋतु का सुभारंभ ही हुआ है। जिस पर प्रशासन को संज्ञान में लेकर शीघ्र निराकरण करना चाहिए।

मौके पर मौके पर नाथ राम, कृष्ण लाल ,गिरवर, नेतराम यादव, कुबेर, घनश्याम साहू, परसराम राजकुमार ,परदेसी, प्यारे लाल, सनत कुमार, संजू सोनकर, पप्पू सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है