कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति मोनू साहू

अम्लेश्वर 06 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र के ग्राम भोथली में शिव शक्ति क्रीडा ग्रुप के तत्वावधान में एक दिवसीय कबड्डी (जुनियर)प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वाले कबड्डी टीम को अमृत सिंह राजपूत जिला महासचिव दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस के द्वारा 5100 नगद एवं शील्ड भोथली (अमलेश्वर) के कब्बड्डी टीम को दिया। द्वितीय पुरस्कार 4000 नगद एवं शील्ड सत्तु कौशल (सत्तु ट्रेडर्स अमलेश्वर)के द्वारा भोथली(दुर्ग )को प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार 3000 नगद एवं शील्ड सत्तु निषाद (सत्तु चिकन सेंटर)के द्वारा बलोदाबाजार के कबड्डी टीम को एवं चतुर्थ पुरस्कार 2000 नगद एवं शील्ड धर्मेंद्र सोनकर (जिग्यासा ट्रेडर्स खुड़मुड़ा) के द्वारा सुरुजीडीह के कब्बड्डी टीम को दिया गया। बेस्ट ब्लॉगर का पुरस्कार बलौदाबाजार कब्बड्डी टीम के शुम्भु पात्रों, बेस्ट केचर का पुरस्कार सुरूजीडीह कब्बड्डी टीम के राहुल वर्मा, बेस्ट रेडर का पुरस्कार दुर्ग भोथली के राहुल को एवं आलराउंडर का पुरस्कार भोथली अमलेश्वर कब्बड्डी टीम के सांमत निषाद को प्राप्त हुआ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कब्बड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्री मोरध्वज (मोनु) साहू के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में सत्तु कौशल,निलेश्वर साहू (छोटकु ठेकेदार), शिव कुमार साहू, सुखदेव साहु,सरवन साहू,हिरालाल साहू, महेंद्र साहू, गोंविदा निषाद,जय साहू,दिलीप यादव, मोहनलाल साहू, बिहारी साहू,पुनारद साहू, बिहारी साहू सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 फेसबुक से जुड़े 

प्रतियोगिता का आयोजन शिव शक्ति क्रीडा ग्रुप भोथली नगर पालिका अमलेश्वर के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसके अध्यक्ष हेमराज साहू सहित टीम के सदस्य देवेन्द्र यादव, कामता साहू, भुषण निषाद,किशन यादव, सोमनाथ साहू,साहिल, आदित्य, दुष्यंत,वासु, हरीश, विकास, टिकेश्वर,लिंगेश्वर, धनेश्वर,कुंदन, कुलदीप,जितु, कुलेश्वर,भक्कु, कोमल, परमेश्वर, तेजराम, अरुण, सुरेश, इंद्रजीत सहित टीम के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

विज्ञापन 

दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए

जामगांव आर 02 जनवरी । दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में नूतन वर्ष 2025 का स्वागत गोल्डन ग्रुप नवयुवा समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान...

ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज साहू का एक और अनोखा पहल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की प्रशंसा

अम्लेश्वर 02 जनवरी  : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज कुमार साहू का एक और अनोखा कार्य। मनोज साहू...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है