अम्लेश्वर 13 मार्च: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा में 13 मार्च 24 को ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में नवीनीकरण राशन कार्ड वितरण किया गया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा निशुल्क नवीनीकरण कार्ड हितग्राहियों को दिया जा रहा है।जिसमें हितग्राही को निशुल्क चावल उचित मूल्य की दुकान से दी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर पाटन महामंत्री रवि सिंगौर, सरपंच रेशम जांगड़े , यशवंत जांगड़े सरपंच प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रहे।
इस अवसर पर पुनीत पटेल, मनहरण सिंगौर ,कामता सिंगौर, ब्यासनारायण, शुभंम जांगड़े ,सविता सिंगौर, कविता सिंगौर, शारदा सिंगौर, देवेन्द्र खुटे, परदेशी डहरिया ,संजय डहरिया, शमिर निषाद साहित अन्य उपस्थित रहे।