अधिवक्ता हरेन्द्र उमरे बने सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के पहले प्रदेश संयोजक, बलौदा बाज़ार मे स्थापित होगा प्रदेश का पहला सेन संगवारी सामाजिक मार्गदर्शन केंद्र
दुर्ग भिलाई / : सेन संगवारी प्रान्तीय संचालन समिति की बैठक भिलाई में हुआ सम्पन्न, सामाज उत्थान के मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा,ज्ञात हो कि हर जिले के होगा कार्य, सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच का प्रदेश संचालन समिति का बैठक भिलाई में आयोजित किया गया था जिसमें प्रान्तीय संचालन समिति के सभी सदस्य सम्मिलित हुए हुए। बैठक दोपहर 12 बजे से शायं 5 बजे तक चला जिसमें विभिन्न विषयों पर क्रम से चर्चा किया गया। नाई समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों को जमीनी स्तर पर कैसे सम्पन्न करवाना है इस पर चिंतन किया गया।
समाज के युवाओं महिलाओं आदि तक शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, वैवाहिक संबंध, विधिक सहायता, नशामुक्ति अभियान, सम्मान समारोह और महिला उत्थान की दिशा में चर्चा कर। समाज के हर वर्ग के व्यक्ति तक इसकी जानकारी कैसे पहुंचाई जाये एवं उन्हें इन सब चीजों का लाभ कैसे मिले इसके लिए एक रोड मैप बनाने का प्रयास बैठक में किया गया। उपस्थिति सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से भिलाई निवासी अधिवक्ता हरेन्द्र उमरे को प्रदेश संयोजक बनाया। साथ ही अन्य उपस्थित अन्य सभी प्रान्तीय संचालन समिति प्रदेश सह संयोजक के रूप में अलग अलग क्षेत्रों के प्रभारी के रूप में कार्य संचालित करेंगे।
इसमें प्रदेश संयोजक हरेन्द्र उमरे को विधिक सहायता, तुलेश्वर सेन को नशामुक्ति अभियान, नागेश सेन एवं हीरा श्रीवास को शिक्षा एवं रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन, नूतन सेन एवं खिलावन सेन को स्वास्थ सूचना एवं रक्तदान, प्रितपाल सेन एवं नरेश सेन को वैवाहिक मंच, परमानन्द सेन एवं द्वारिकाधीश सेन को प्रतिभान छात्र, नागरिक, कलाकार, आदि सम्मान एवं लोकनाथ सेन को मंच के समन्वय एवं संगठन की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से समाज मेें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं वैवाहिक क्षेत्र में अब तक किये गये कार्यों की समिक्षा करके आगामी समय में उन सभी को विस्तार करने पर चर्चा किया गया। साथ ही विधिक, नशामुक्ति, सम्मान समारोह, नारी उत्थान आदि विषयों को भी आने वाले समय में मंच के माध्यम से शुरूआत करने हेतु आवश्यक चर्चा किया गया।
वर्तमान में जो कार्य चल हरें है उसे सोसल मीडिया से जमीनी स्तर पर आरंभ करने एवं प्रत्येक जिले में पहुंचाने के लिए आगामी समय में प्रत्येक जिले के लिए शिक्षा एवं रोजगार, स्वास्थ, वैवाहिक, विधिक, नशामुक्ति, सम्मान समारोह आदि के लिए अलग अलग जिला प्रभारी एवं ब्लाक प्रभारी की जिम्मेदारियां दी जायेगी। इसके लिए कुछ दिन पुर्व मंच द्वारा नाम आमंत्रित किये गये थे, जिसमें प्रदेश भर से 93 सामाजिक लोगों ने संपर्क किया गया है जिन्हें वर्तमान में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में अपने अपने जिले और ब्लाक में कार्य दिया जायेगा। इसके लिए सभी के द्वारा प्रदान किये गये पते पर उन्हें मंच के माध्यम से पत्र भेजा जायेगा जिसमें आगामी 5 माह के लिए उन्हे एजेन्डे प्राप्त होंगे। जिसके पश्चात सभी प्रतिनिधियों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन उनकी आवश्कता और आगामी कार्य विस्तार के दृष्टि से किया जायेगा, जिसमें सभी को सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के निर्मााण एवं कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं जिले में कार्य हेतु मार्गदर्शन दिया जायेगा।
साथ ही बैठक मेें यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी समय में पुरे प्रदेश के सभी जिलों में क्रमशः सेन संगवारी सामाजिक मार्गदर्शन केन्द्र की स्थापना किया जायेगा जो माह में अंतिम एक दिन खोला जायेगा। जिसमें उस जिले के शिक्षा संस्थानों स्कूल-कालेज में प्रवेश प्रक्रिया, विभिन्न शासकीय एवं निजी संस्थाओं मे रोजगार की उपलब्धता, जिलेे के शासकीय एवं प्राइवेट चिकित्सालयों की जानकारी वहां उपलब्ध इलाज एवं फीस आदि की जानकारी, जिले के सामाजिक रक्तदाताओं की सूची, विवाह योग्य युवक युवतियोें की जानकारी उपलब्ध रहेगी, विधिक, नशामुक्ति, महिला उत्थान एवं सहयोग संबंधित आवेदन लेकर उनको मार्गदर्शन आदि प्रदान किया जायेगा, साथ ही जिले के सेन/श्रीवास समाज के प्रतिभावान एवं उत्कृष्ट कार्या करने वाले सामाजिक भाईयों की जानकारी भी प्रत्येक वर्ष का रखा जायेगा। इसके लिए सर्व प्रथम बलौदाबाजार-भाठापारा जिले में आगामी कुछ माह में आदर्श सेन संगवारी सामाजिक मार्गदर्शन केन्द्र बनाया जायेगा। जिसके पश्चात अन्य जिले में भी इसी प्रकार से केन्द्र खोले जायेगे