सेलुद 12 फरवरी : पाटन क्षेत्र के ग्राम करसा में जनसंघ भाजपा के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए ग्राम में स्थापित मूर्ति को नमन करते हुए पुष्प माल्यार्पण कर उपस्थित आसपास क्षेत्र के समस्त भाजपा सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया। प्रमुख रूप से उपस्थित समाजसेवी प्रणव शर्मा ने पंडित दिनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रतीकात्मक मूर्ति को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 25 फरवरी 1916 को नगला, चंद्रवन मथुरा में जन्मे भारतीय एकात्म मानववाद के प्रणेता, जनसंघ के द्वितीय अध्यक्ष पंडित जी 11 फरवरी 1968 को संदिग्ध अवस्था में मुगल सराय स्टेशन पर मृत पाये गये। आज की भाजपा वटवृक्ष दीनदयाल जी के त्याग तपस्या से सिंचित स्वरुप है, ऐसे महामानव को नमन, विनम्र श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में कोमल साहू, राजकुमार बघेल, प्रशांत शर्मा, टिकेंद्र वर्मा, रवि साहू, दुर्वासा साहू, प्रीतम साहू, मनोहर साहू, झम्मन साहू, अशोक साहू, उत्तम बंजारे, नकुल सत्यम, विमल किशोर साहू एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।