पाटन : दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में आज पाटन विकास खंड में ग्राम सेलुद , कौही, अचानपुर,धमना, खुडमुडी सहित सभी मतदान केंदों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। महिला पुरुष और युवाओं में दिख रहा है भारी उत्साह। गांव की सरकार बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर मतदाता कर रहे है वोट।