जामगांव आर में 6 अप्रैल को होगा दिव्य रामोत्सव,भव्य शोभायात्रा के साथ गूंजेगी संतो की वाणी

जामगांव आर 26 मार्च : जन कल्याण रामोत्सव समिति द्वारा आगामी 6 अप्रेल को दक्षिण पाटन के जामगांव आर में भव्य श्रीरामनवमी महोत्सव एवं संत समागम का आयोजन होगा। बुधवार को स्थानीय समरसता भवन में इसके निमित्त वृहद बैठक हुई,मुख्य वक्ता योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा थे मौके पर उन्होंने उपस्थित रामभक्तों से कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण उपरांत पूरा देश और दुनिया आज राममय हो गया है रामभक्तों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है,उन्होंने बताया कि पाटन और जामगांव आर क्षेत्र के बहुतेरे लोग श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े थे,ऐसी भूमि पर इस बार भव्य रामोत्सव मनाएंगे जहां संतो की वाणी गूंजेगी और हम सब रामकाज से जनमन को जोड़कर पुण्य के भागी बनेंगे।

कार्यक्रम की शुरुवात में समिति के संयोजक प्रणव शर्मा ने आयोजन समिति के सभी दायित्वधारियों का परिचय कराते हुए बताया कि कार्यक्रम दिवस को गाड़ाडीह चौक से वाहन रैली निकलेगी जो संतो का स्वागत करते हुए किसान चौक तक आएगी,किसान चौक से बाजे गाजे,भजन मंडली और आकर्षक झांकी के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। बताया गया कि स्थानीय बाजार चौक में संध्या को सन्त समागम होगा जहां सन्त कबीर पंथ के सन्त रविकर साहेब,निरंजनी अखाड़ा के स्वामी परमतमानन्द जी,विहंगम योग से योगेश्वरानन्द जी,विहिम प्रान्त मंत्री घनश्याम चौधरी,बजरंगदल प्रान्त संयोजक ऋषि मिश्रा का उद्बोधन होगा,उपरांत श्रीराम प्रसादी का वितरण होगा।
बैठक को छग पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद,जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक ने भी संबोधित किया।मंच पर मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू,जनपद सदस्यद्वय रामकुमार चन्द्राकर, रवि सिन्हा,हीरालाल वर्मा,डॉ तेजराम साहू,शैलेन्द्री मंडावी मंचासीन रहे।बैठक का संचालन अध्यक्ष किशोर साहू ने किया।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर हलधर महमल्ला,कन्हैयालाल साहू,नरेश केला,मनीष चन्द्राकर, मेघनाथ सगरवंशी,निर्मल चन्द्राकर,पुरणेंद्र सिन्हा,धनराज साहू,बाबा,वर्मा,लीलाधर वर्मा,ज्योति साहू,अंगेश्वर साहू,भगवान चन्द्राकर,द्रोण चन्द्राकर, नेतराम निषाद,हीरालाल साहू,अभिषेक शर्मा,तेजेन्द्र पिपरिया,आसकरण जैन,दानिराम वर्मा,अभिसेक सेन, डॉ गुलाब साहू,बेनीराम साहू,श्रीकांत चन्द्राकर,मनीष जैन,डे साहब रघुवंशी,कामता साहू,योगेश्वर साहू,हेमन्त चन्द्राकर, सुनीता साहू,उमा चन्द्राकर, नंदनी साहू,सुनीता धीवर,लक्ष्मी वर्मा,भावना साहू,पुष्पा देवांगन सहित अन्य मौजूद रहे।

विज्ञापन 

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...

विनय चंद्राकर बने सरपंच संघ पाटन के अध्यक्ष

पाटन : ग्राम पंचायत धौराभांठा के युवा, ऊर्जावान व कर्मठ जनप्रतिनिधि विनय चंद्राकर, जो भारतीय जनता पार्टी संगठन में मध्य मंडल के महामंत्री के...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है