अम्लेश्वर 11 फरवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के नगरी निकाय चुनाव में नगर वासियों के द्वारा भारी उत्साह देखा जा रहा है। आपको बता दें नगर पालिका परिषद अमलेश्वर का गठन 2 साल पूर्व किया गया है। पहले अमलेश्वर ग्राम पंचायत हुआ करता था जिसे सीधा शासन के द्वारा नगर पालिका परिषद घोषित किया गया है। इस वर्ष पालिका का प्रथम चुनाव है और नगर में भारी उत्साह देखी जा रही है। चार पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मैदान में है अपना किस्मत आजमा रहे है।वहीं 62 पार्षद प्रत्याशी मैदान में है जिसका फैसला नगर वासी आज करने वाले हैं। जिसमें भारी उत्साह नजर आ रहा है मतदान करने के लिए नगरवासी मतदान केंद्र में भारी संख्या में उपस्थित है।