(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा में बालाजी विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन सरपंच रवि सिंगौर ने किया। इस शुभ अवसर पर संचालक दीपक तिवारी, प्रकाश देवांगन, प्रिंसिपल अचरना तिवारी, कामता सिंगौर सहित पंचगण तुलाराम सिंगौर, संजय सिंगौर, महेंद्र पारधी, अन्य ग्रामीणवासी मौजूद रहे।