अम्लेश्वर 01 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट के नवनिर्वाचित युवा सरपंच रूपेंद्र राजू साहू अपने पंच बॉडी के साथ सांसद निवास भिलाई सेक्टर 05 पहुंचे। जहां विजय बघेल से सौजन्य भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। साथ ही श्री बघेल से अपने पंचों का परिचय भी करवाया।
सरपंच रूपेंद्र राजू साहू ने श्री बघेल से गांव के विकास की ओर मूलभूत सुविधाओं को लेकर के चर्चा भी की जिससे गांव में विकास कार्य को गति प्रदान किया जा सके। साथ ही शासन की योजना को आम नागरिकों तक पहुंचाने का लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर पंच ममता तोरण साहू, काशीराम, गौरी बाई ठाकुर, उमा पटेल, अजय कुमार, रीना हेमंत कौशिक, दुर्गेश मुन्ना, जीतेश्वरी साहू, प्रमोद कुमार, भुनेश्वरी कोसरे, भेनू नेताम,मुकेश्वरी पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल, राजेश्वरी, डालेश्वरी पटेल, तामेश्वरी सिन्हा, भूमिजा साहू ,वीरेंद्र कुमार सिंगौर उपस्थित रहे।