पाटन 03 अप्रैल : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमापेंड्री में इलेवन स्टार क्रिकेट टीम के तत्वधान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया है। प्रथम स्थान आने वाले टीम को 21000 और द्वितीय को मिलेगा 11000 रु सहित शिल्ड तीसरा चौथा के लिए भी है सम्मान जनक इनाम।
आपको बता दे कार्यक्रम की शुभारंभ 10 अप्रैल को होगी जहां बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष दयानंद सोनकर होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भले होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत पाटन के जनपद सदस्य प्रणव शर्मा करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में विराजमान रहेंगे कमलेश चंद्राकर अध्यक्ष अमलेश्वर मंडल भाजपा, मनोज वर्मा, श्रीमती रामेश्वरी जांगड़े सरपंच, श्रीमती संतोषी ठाकुर जनपद सदस्य, रज्जू सोनी भाजपा नेता, जीतू पटेल, टिकेंद्र वर्मा, हेमंत कुमार वर्मा,उमाशंकर वर्मा, भूपेंद्र बिजौरा, रमाकांत यादव, दीनदयाल यादव, डागा यादव,किशन साहू, जीतेश्वरी हिरेंद्र देवांगन, सरपंच राखी रहेंगे। आयोजन की तैयारी इलेवन स्टार क्रिकेट टीम एवं समस्त ग्रामवासी आमापेंड्री के द्वारा किया जा रहा है।