पाटन 25 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 से कमलेश वर्मा, क्षेत्र क्रमांक 14 से दुलौरिन बाई यादव, क्षेत्र क्रमांक 16 से कुसुम लता राकेश आडील, ने बीजेपी प्रवेश कर लिया है।
आपको बता दें यह तीनों जनपद सदस्य निर्दलीय जनपद लड़े और विजय घोषित हुए तीनों ने जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के समक्ष भाजपा प्रवेश किया है।मिली जानकारी के अनुसार पहले ही दस जनपद भाजपा से चुने गए हैं अब निर्दलीय जनपद के भाजपा प्रवेश होने से 14 जनपद भाजपा के पास हो गया है जिससे जनपद अध्यक्ष का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है।