बेल्हारी 27 फरवरी : दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के उमरपोटी गाँव में जिला पंचायत सदस्य दुर्ग श्रीमती कल्पना नारद साहू दो दिवसीय लोक कला महोत्सव में शामिल हुए जंहा समिति के स्वागत सम्मान किया गया।
कार्य क्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती साहू ने कहा कि जन्मस्थल में आके मुझे मेरे बचपन की याद आया. मेरे बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मेरे मायके ग्राम उमरपोटी में लोक कला महोत्सव, रामनाम की गंगा 2 दिन तक अविरल धार प्रवाहित हो रही है, जिसमें मुझे आज गोता लगाने का मौका मिला, जिससे मै धन्य हो गई। मैं इस आयोजन समिति को बहुत बहुत धन्यवाद देती हुँ।
इस अवसर पर समिति के सुखुराम ठाकुर, रोमलाल साहू, हिरेन्द्र साहू, रवींद्र साहू, फुलेशवर सोनकलीहारी, रोहित सोनवानी, देवनारायण साहू, चरणसिंह साहू, प्रमोद कुमार यादव, सहित मंच पर उपस्तिथ श्री नारद साहू भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण पाटन, जिनेश जैन, अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी भाजयुमो दक्षिण पाटन, हीरु साहू, शुरूज कुमार,प्रेमीन साहू, उपासना साहू, संजू साहू लोकगायक सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे