सांसद विजय बघेल ने ग्राम पंचायत खोला में किया लाखों रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद पाटन विकासखंड में भी विकास कार्यों में तेजी आ रही है। पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खोला में ठाकुर देव मंदिर निर्माण, पक्की नाली निर्माण, शीतला मंदिर के जीर्णोद्धार, भाटापारा में सीसी रोड निर्माण इत्यादि कार्यों का भूमिपूजन किया गया। यह कार्य लगभग 68 लाख रूपये की लागत से किये जाएंगे। वहीं इस कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने विभिन्न क्षेत्रों के समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।

वहीं इस समारोह में विशिष्ट अतिथि सुश्री मोना सेन अध्यक्ष छ ग राज्य के शिल्पकार कल्याण बोर्ड, कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, विशिष्ट अतिथि कल्पना नारद साहू जिला पंचायत सदस्य, कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, खेमलाल देशलहरा, लालेश्वर साहू सदस्य जनपद पंचायत पाटन,राजू लाल नेताम अध्यक्ष अनु जन ज जिला भिलाई, कमलेश साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल जामगांव आर ,नारद साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष, रेवती साहू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत खोला, बासीन पुष्प लता जांगड़े, डागा वर्मा, दुर्गेश वर्मा, पप्पू चंद्राकर भागवत चंद्राकर, अंजोर दास मारकंडे, लतेल ठाकुर श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्रीमती दंतेश्वरी कोसरे, श्रीमती लोकेश्वरी डाहरे, श्रीमती सोहद्रा नेताम, श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्रीमती तारनी भारती, श्रीमती खेलन कोसरे, बलिराम यादव पातीराम यादव मन्नू लाल यादव परमेश्वरी यादव, अय्यप्पा नायडू डॉक्टर चुरामन सिंह साहू, भुवन दास जांगड़े, वैशाखू यादव, चोख राम जांगड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...

ग्राम खर्रा, भंसूली मे हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन, 267 आंगनबाड़ियों के हितग्राहियों को मिला लाभ

पाटन(संतोष देवांगन) : आज 22अप्रेल 2025 को ग्राम पंचायत खर्रा और भंसूली मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया। आपको बतादें कि महिला...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है