कुम्हारी 30 मार्च : नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 परसदा में आदिशक्ति मां शीतला मंदिर में 112 ज्योति कलश स्थापना किया गया है। आपको बता दें आज से नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। आज गांव की शीतला देवी दरबार में भक्तों के द्वारा 112 मनोकामना जोत प्रज्वलित किया गया है। 02 अप्रैल को माता का पंचमी सिंगार किया जाएगा 05 अप्रैल को महा अष्टमी हवन पूजन पूर्णआहुति ,कन्या भोग के साथ प्रसाद वितरण। 06 अप्रैल को जोत जांवरा का विसर्जन किया जाएगा। उक्त जानकारी चुरामन ठाकुर ने मीडिया को शेयर किया है।